Alwar News – अलवर जिले के बहरोड़ पुलिस ने कुख्यात बदमाश वांछित अपराधी विक्रम उर्फ लादेन को गिरफ्तार किया । लादेन को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है, कुख्यात बदमाश लादेन पर हत्या लूट और आगजनी जैसे संगीन आरोप है । विक्रम उर्फ लादेन को हरियाणा की चीकू गैंग ओर वीरेंद्र गोठड़ी का संरक्षण प्राप्त था । बहरोड़ क्षेत्र में इनकी शाय पर लादेन अवैध वसूली करता था, जिसके चलते विरोधी गुट के जैनपुर बास के जसराम गुर्जर की हत्या में भी लादेन के हाथ बताया गया।
सतीश पुनिया का बड़ा बयान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राहुल गांधी को बुलाका अपनी सीआर कर रहे है तैयार
बहरोड़ क्षेत्र में बदमाशों का आतंक पिछले करीब दो दशक से दिन पे दिन बढ़ता ही जा रहा है क्राइम । यहां लगातार हत्या लूट और गैंगवार होना आम बात है इसमे हरियाणा की दो सक्रिय गैंग जिसमे एक चीकू नाम से ओर दूसरी डॉक्टर कुलदीप की गैंग है । जिन्होंने हरियाणा सीमा से लगते बहरोड़ क्षेत्र में भी अपनी अपनी गैंग में स्थानीय बदमाशो को शामिल किया हुआ है ये बदमाश यहां अवैध वसूली करते है और इनकी आपस मे गैंगवार भी चलती रहती है।
Tonk / न जान की परवाह, न पुलिस का खौफ, बीच नदी में पलटा ट्रैक्टर
चीकू गैंग से जुड़े विक्रम उर्फ लादेन ने यहां अपनी गैंग में स्थानीय बदमाशो को शामिल कर अवैध वसूली करता रहा है। इसी के चलते जुलाई 2019 में जैनपुरवास में बसपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ चुके जसराम पटेल की गांव में ही गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गयी, इसमे लादेन ग्रुप पर हत्या के आरोप लगे। बहरोड़ के गोकुल पुर में भी एक डेयरी पर अवैध वसूली के लिए दो बार फायरिंग कर वहां खड़ी कई गाड़ियों में आग लगाकर दहशत फैलाई, इतना ही नही विक्रम उर्फ लादेन ने बहरोड़ के डीएसपी अतुल साहू को ही जान से मारने की धमकी दे डाली ।
बहरोड़ के पहाड़ी गांव का रहने वाला विक्रम उर्फ लादेन की डॉक्टर कुलदीप की गैंग महाकाल के गुर्गों के साथ अक्सर वर्चस्व की लड़ाई व अवैध वसूली के लिए चलती रही । इसी के चलते हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के खैरोली गांव का रहने वाला कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर 5 सितम्बर को बहरोड़ आया वह जसराम गुर्जर की हत्या का बदला लेने के लिए लादेन को जान से मारना चाहता था, लेकिन देर रात पुलिस ने गश्त के दौरान पपला को गिरफ्तार कर लिया था, जिसे उसके साथी 6 सितम्बर को थाने पर फायरिंग कर छुड़ा ले गए थे। लगभग पांच माह बीत जाने के बाद अभी तक पपला हाथ नही आया है ।
हालांकि पुलिस ने उससे जुड़े करीब दो दर्जन बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया है, वही अब एक ओर कुख्यात बदमाश को तो पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है देखना होगा आखिर पुलिस पपला की गिरेबान तक पहुंचती है।
बहरोड़ एसएचओ जितेंद्र सोलंकी व् स्पेशल टीम ने हैदराबाद (तेलंगाना) से हिस्ट्री शीटर व् हार्डकोर अपराधी विक्रम उर्फ़ लादेन निवासी पहाड़ी (बहरोड़) को धार दबोचा है। लादेन ने जैनपुरबास में 29 जुलाई 2019 को दिन दहाड़े योजनाबद्ध तरीके से विधानसभा चुनाव के बसपा के प्रत्याशी रहे जसराम गुर्जर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसमे योजना बनाकर हथियार उपलब्ध करवाने का काम विक्रम उर्फ़ लादेन ने किया था।
बहरोड़ पुलिस ने लादेन को हैदराबाद के अति संवेदनशील इलाके से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। विक्रम उर्फ़ लादेन 26 सितम्बर व 29 नवम्बर 2019 को बहरोड़ के गोकुलपुर डेयरी में फायरिंग करने के बाद हैदराबाद भाग गया था तब से लादेन फरार चल रहा था। भिवाड़ी एसपी अमनदीप सिंह कपूर ने विशेष टीम बनाकर लादेन की गिरफ्तारी की योजना बनाई।
विक्रम उर्फ़ लादेन पर जयपुर एवं सीमावर्ती जिले के विभिन्न थानों में 20 से ज्यादा गंभीर प्रकरण जिसमे हत्या, लूट, डकैती, हत्या के प्रयास और चौथ वसूली के साथ अपहरण जैसे संगीन मामले दर्ज है। लादेन पर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध शाखा राजस्थान द्वारा 25 हजार रूपए का इनाम भी घोषित है।
लादेन से एक विदेशी पिस्टल, 2 देशी कट्टे, 5 जिन्दा कारतूस पिस्टल के व 2 जिन्दा कारतूस देशी कट्टे के भी बरामद किये हैं। लादेन की गिरफ्तारी को लेकर एएसपी सिद्धांत शर्मा व डीएसपी अतुल साहू सहित बहरोड़ एसएचओ जितेंद्र सिंह सोलंकी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।