Alwar / चीन से एयरलिफ्ट कर लाए जाएंगे कोरोना के संदिग्ध

liyaquat Ali
2 Min Read

Alwar News : चाइना में फैले कोरोना वायरस के बाद वहां फंसे भारतीयों को एयरलिफ्ट कर अलवर के ईएसआईसी हॉस्पीटल में बनाए गए अस्थाई आइसोलेशन सेंटर में रखा जाएगा। यह सेंटर 2 फरवरी से शुरू हो जाएगा। हॉस्पीटल में 300 बैड की व्यवस्था की गई है।

शुक्रवार को ईएसआईसी के डीजी राजकुमार और केंद्रीय श्रम मंत्रालय के सचिव हीरालाल सांवरिया ने हॉस्पीटल में आकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। सूत्रों के अनुसार चाइना से भारत आने वाले लोगों को सीधे दिल्ली एयरपोर्ट लाया जाएगा और वहां से प्रभावित लोगों को अलवर के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज लाया जाएगा।

यहां आने वाले मरीजों को 14 दिन तक परीक्षण में रखा जाएगा,जिनमें अगर कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए तो उनको इलाज के लिए हायर सेंटर पर दूसरी जगह भेजा जाएगा। जिनमें लक्षण नहीं पाए जाएंगे,उन्हें 14 दिन निगरानी में रखने के बाद घर भेज दिया जाएगा।

राजस्थान में ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज को इसलिए चुना गया है कि एक तो यह हॉस्पीटल अलवर शहर की आबादी से दूर है, साथ ही दिल्ली के नजदीक होने के कारण भी इसका चयन किया गया है। जब से चीन में कोरोना वायरस का कहर शुरू हुआ है तब से ही केन्द्र सरकार वहां रहने वाले भारतीयों के लिए चिंतित है और इससे निपटने के लिए प्रभावितों के इलाज के लिए तैयारी शुरू कर दी। दो दिन पहले भी केंद्रीय दल ने यहां दौरा किया था।

कोरोना वायरस से बचने के लिए अब चिकित्सा विभाग ने जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत लोगों को विभिन्न माध्यमों से इससे बचाव की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही विदेश से लौटे सभी लोगों से 14 दिनों तक घर में ही रहने और इसकी सूचना विभाग को देने की अपील भी की गई है। इधर, एसएमएस अस्पताल में भर्ती संदिग्ध की रिपोर्ट अभी तक नहीं मिल पाई है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770