जयपुर। प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा अगले माह युवा शक्ति सम्मेलन का आयोजन करेगा और ग्रयारह मई को परमाणु परीक्षण के बीस वर्ष पूरे होने पर मोर्चा इस दिन को शौर्य दिवस के रूप में मनाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर दो सौ विधानसभाओं में प्रभारी संयोजक ओर सह संयोजक भी नियुक्त कर दिए गए। इसकी जानकारी देते हुए मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक सैनी ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपनी असाधारण इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए परमाणु परीक्षण कर पूरी दुनिया को चौकाया था। इसके बीस वर्ष पूर्ण होने पर जैसलमेर के पोकरण में एक बड़ा सम्मेलन किया जाएगा। सम्मेलन में पोकरण की रज का पूजन किया जाएगा और कलश प्रत्येक विधानसभा में पहुंचाए जाएंगे। इस मौके पर युवा पोकरण की मिट्टी का तिलक लगाकर देश सेवा का संकल्प लेंगे। इसके साथ ही आगामी दस से तेहरा मई तक दो विधानसभाओं में युवा शक्ति सम्मेलन किए जाएंगे। इसकी तैयारियों को लेकर गुरूवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में कार्यशाला भी रखी गई है।