जयपुर। झोटवाडा थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा शादी का झांसा देकर उसके दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। वहीं पीड़िता का आरोप है कि आरोपित युवक उसके साथ कई दिनों तक डरा-धमका कर देहशोषण करता रहा। इस संबधं में पीड़िता ने आरोपित युवक के खिलाफ नामदज मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार थाना इलाके की रहने वाली 25 वर्षीय एक युवती ने मुकदमा दर्ज करवाया है कि कुछ समय पहले उसकी जान पहचान गौरव सिंह निर्वाण से हुई थी। जिसके कुछ दिनों बाद दोनों में दोस्ती हो गई और वे मिलने लगे। इस दौरान एक दिन गौरव सिंह निर्वाण उसे बातों में फंसाया और मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब युवती ने विरोध किया तो उसने शादी करने का झांसा किया तथा उसके बाद आए दिन वह उसके कई दिनों तक डरा- धमका कर देहशोषण करता रहा। गत दिनों जब युवती ने आरोपित युवक पर शादी का दवाब डाला तो उसने मना कर दिया। जिसके बाद से पीड़िता कुछ दिनों तक अवसाद में रहने लगी। परिजनों के पूछने पर उसके साथ हुई आपबीती बता दी। जिस पर पीड़िता 25 अप्रैल को अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया।
जयपुर में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

Editor - Dainik Reporters
http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment