भरतपुर । (राजेन्द्र जती) भारतीय स्टेट बैंक की ओर से गुरूवार को राजकीय एसबीके कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय आचार्य संस्कृत विद्यालय में सेनेटरी पैड डेस्ट्राॅय मशीन भेंट की है। इन मशीनों को एसबीआई बैंक के एजीएम आरके गुप्ता कृष्णा नगर शाखा प्रबंधक प्रकाशचंद शर्मा एवं स्कूल की प्राचार्या ममता भारद्वाज ने फीता काटकर स्कूल की बालिकाओं को समर्पित किया। बैंक प्रबंधक प्रकाशचंद शर्मा ने बताया कि बैंक की सीएसआर एक्टिविटी योजना के तहत सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए एसबीके स्कूल एवं राजकीय संस्कृत विद्यालय को अलग-अलग सेनेटरी पैड डेस्ट्राॅय मशीन को आयोजित सादा समारोह में भेंट की गई। इस अवसर पर बैंक के सहायक महाप्रबंधक आरके गुप्ता, शाखा प्रबंधक प्रकाशचंद शर्मा, स्कूल की प्राचार्या ममता भारद्वाज, नीलम बंसल, बैंक अधिकारी मनीष कुमार, योगेश पाराशर, कविता उपाध्याय, सीमा शर्मा एवं स्कूल के शिक्षक,कर्मचारी मौजूद रहे।