कोरोना वायरस : रिसर्च के लिए कोटा आई चीनी पर्यटक को जोधपुर भेजा अलर्ट जारी

liyaquat Ali
2 Min Read

Kota News चेतन ठठेरा ।कोरोना वायरस के प्रदेश में दस्तक देने के बाद कोटा प्रशासन ने भी बुधवार को अलर्ट जारी कर दिया। कोरोना वायरस को लेकरअधिकारियों में भय बना हुआ है। ऐसे में बुधवार को चीन से कोटा रिसर्च के लिए आई महिला पर्यटक को वापस जोधपुर भेज दिया है।


जिला कलक्टर ओम कसेरा ने बताया कि चीन की एक महिला 28 दिन पहले भारत आई थी। वह पहले जोधपुर रुकी हुई थी। कोटा में रिसर्च के लिए आई थी। वह यहां एक होटल में रुकी हुई थी। इसका पता चलने पर चिकित्सा विभाग ने मंगलवार को उसकी स्क्रीनिंग की। जांच में नॉर्मल मिलने पर प्रशासन ने उसे परिस्थतियां अनुकूल होने के बाद ही वापस आने के लिए कहा है।

इसके बाद चीनी पर्यटक बुधवार सुबह जोधपुर चली गई। जहां उनके और भी रिश्तेदार ठहरे हुए हैं। जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर हम गंभीर है। यहां आने वाले विदेशी मरीज स्थानीय लोग सम्पर्क में नहीं आए। इसकी पूरी निगरानी कर रहे है।

रेपिड रेस्पांस टीम का गठन


कोटा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए कोटा मेडिकल कॉलेज में रेपिड रेस्पांस टीम का गठन कर दिया है।

होटल मालिकों को किया पाबंद


सीएमचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि चीन से आई महिला पर्यटक की स्क्रीनिंग की। उसकी नॉर्मल रिपोर्ट आने पर जिला प्रशासन व सरकार को भेजवा दी है। होटल मालिकों को भी पाबंद किया है कि इटली समेत 60 देशों से आए पर्यटकों को बिना हमारी अनुमति के कमरा नहीं दें।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770