टोंक (एस एन चावला)। जिले के उनियारा थानान्तर्गत गुमानपुरा टोल के पास शनिवार को बाईक को बचाने के चक्कर मे कार पलटी खा गई। जिसमे एक विवाहिता
की मोत हो गई वही दो घायल हो गये। जानकारी के अनुसार टोंक पिली तलाई निवासी कमलेश बेरागी अपनी पत्नी सुलोचना (३३), पुत्र नहूष (४) के साथ ग्राम देई नेनवा मे अपने भतीजे की शादी मे कार से जा रहा था। दोपहर मे गुमानपुरा के पास आगे चल रही बाईक के अचानक सामने आने पर संतुलन बिगड गया जिससे कार पलटी खा गई। पुलिस ने तीनो घायलो को टोंक अस्पताल पहुचाया जहा सुलोचना को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। वही पिता पुत्र को उपचार के लिय अस्पताल मे भर्ती करवाया गया। इधर महिला की मोत के बाद समय पर चिकित्सक उपलब्ध नही होने के कारण करीब चार घण्टे बाद शव का पोस्टमार्टम हो पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शादी की खुशिया बदली मातम मे, कार पलटी खाने से विवाहिता की मोत, दो घायल

Editor - Dainik Reporters
http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment