उज्जैन (मध्य प्रदेश)/ चेतन ठठेरा । देश भर मे कोरोना चो लैकर आमजन मे खौफ है तो वही अब आमजन इससे बचने के लिए उपाय और ऐतिहात व सहयोग कर रहा है और उनमे जागरूकता आ रही है । देश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल महाकाल के मंदिर मे श्रृद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया गया है ।
कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में रोजाना होने वाली भस्मारती में प्रवेश पूर्णतः 31 मार्च थक के लिए बंद कर दिया गया है । मंदिर समिति के सूत्रो के आमजन व वीआईपी कोई भी श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं होगा साथ ही गर्भगृह में सामान्य दर्शन भी बंद रहेंगे ।