अधिकारी तालमेल के साथ समस्याओं का शीघ्र निदान करें: जौनापुरिया, विद्युत-जलदाय अधिकारियों की चर्चा 

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

टोंक, । टोंक जिला मुख्यालय सहित अन्य क्षेत्रों में पेयजल संकट के निदान टोंक व सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियन्ता डी. सी. अग्रवाल, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियन्ता राजेश गोयल के साथ अपने कार्यालय में चर्चा की व प्रगति की जानकारी ली। सांसद आश्चर्य थ कि सरकार द्वारा पर्याप्त बजट के बावजूद भंयकर गर्मी में भी जनता को पर्याप्त राहत क्यों नहीं मिल पा रही है तथा विभागीय कार्यो में कहाँ कमी है।

सांसद की चिन्ता को समझते हुए अधीक्षण अभियन्ता विद्युत विभाग डी. सी. अग्रवाल टोंक ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे स्वंय प्रतिदिन इसकी प्रगति को देखेगे और जलदाय विभाग के पम्प हाउस के लिए हर हालत में एक सप्ताह की अवधि में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करा देगे। इसके बाद अधिशाषी अभियन्ता राजेश गोयल ने अपने विभाग के कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत संबंधी कार्य उनके विभाग द्वारा ठेके पर दिया हुआ है जो कि प्रगतिरत है।  इस पर सांसद ने संबंधित ठेकेदार से मोबाईल से बात की ओर काम को जल्द पूरा करने के लिए मैन पावर बढाने के निर्देश दिए ठेकेदार ने उन्हें आश्वस्त किया की वे मैन पावर बढाकर कार्य को यथा शीघ्र पूरा कराने की कोशिश करेगे। सांसद ने जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देशित किया की वे नई टंकीयों तक बिछाई गई नवीन पाईप लाईनों के टेस्टिंग आदि के कार्य को यथाषीघ्र पूरा करावें ताकि लोगों को इस संकट में राहत दी जा सके।  साथ ही अधीक्षण अभियन्ता विद्युत विभाग को भी निदेर्र्शित किया कि वे केन्द्र सरकार द्वारा प्रत्येक घर में विद्युत कनेक्षन जारी करने की निति के तहत दूर दराज की ढाणियों में एपीएल व बीपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करावें। अधीक्षण अभियन्ता विद्युत विभाग ने सांसद को अवगत कराया कि हाल ही में 2300 एपीएल परिवारों को 500-500 रूपये की राशि में तथा 1900 बीपीएल परिवारों को नि:षुल्क विद्युत कनेक्षन दिए गए है तथा शेष 400 परिवारों को शीघ्र ही कनेक्षन देने हेतु ब्लाक स्तर पर टीमें कार्य कर रही है। बैठक में भाजपा जिला प्रवक्ता ओमप्रकाश गुप्ता, सहायक अभियन्ता टोंक ने भी भाग लिया।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *