जयपुर । दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं किया तो नाराज लोगों ने सोडाला थाने का किया घेराव जयपुर। दुष्कर्म के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने रविवार सुबह सोडाला थाने के बाहर बैठे और घेराव कर प्रदर्शन किया। सुबह थाने के बाहर बड़ी में स्थानीय लोग जमा हो गए और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर थाने का घेराव किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत किया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाया और रास्ता जाम कर दिया। पुलिस के उच्चाधिकारियों की समझाइश पर लोगों ने रास्ता खोला।
पुलिस ने आरोपित को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। पुलिस ने बताया कि मामला युवती को बंधक बनाकर कई दिनों तक दुष्कर्म करने का है जो कि पिछले दिनों दर्ज हुआ था।
जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला सितम्बर 2017 का है लेकिन मामले में अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि आरोपी आरिफ को जल्द गिरफ्तार किया जाए,साथ ही पीड़िता जो कि नाबालिग है उसे और उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए
थानाधिकारी सुनील प्रसाद ने बताया कि युवती से दुष्कर्म के मामले में लोग आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पर पहुंचे थे। इस मामले में आरोपित को जल्द पकड़ लिया जाएगा।