भरतपुर।(राजेन्द्र जती) भरतपुर में अचानक मौसम में बदलाव आया

। शाम को हवा चलने के साथ बरसात शुरू हुई शहर के अनेक हिस्सो में ओले भी गिरे। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रो में भी हवा चलने के साथ बरसात होने बिजली गिरने की भी सूचना है। रविवार को दिन में तेज धुप निकलने से गर्मी पड़ रही थी। लोग सिर व चेहरे को ढककर निकल रहे थे। लेकिन अचानक शाम को हवाये चलने के साथ ही बरसात शुरू हो गई शहर में मथुरा गेट सहित अन्य स्थानों पर ओले भी गिरे। बरसात के बाद तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई। दिन में तापमान अधिकतम 40 .5 न्यूनतम 26.5 था। बरसात के बाद मौसम सुहाना हो गया। लोगों ने राहत महसस की लेकिन बरसात हवा चलने के बाद शहर में बिजली गुल होने से लोगो को भारी परेशानी उठानी पड़ी। आज का बड़ा साया होने के कारण लाइट के बिना लोग परेशान रहे। देर रात तक बदल छाये रहने से बरसात के आसार बने रहे। मौसम विभाग के अनुसार 1 मई के बाद मौसम में बाद दुबारा बदलाव हो सकता है। सोमवार को धूप निकलने की संभावना बताई है.।