कोरोना से जंग में सेवाभारती महिला मंडलों की सदस्य भी बढ़ चढ़कर कर रहीं सेवाकार्य

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Jaipur news । सेवाभारती के महिला मंडल कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहे प्रदेश में आवश्यक स्थानों पर प्रशासन के सहयोग से अभावग्रस्त वर्ग की सतत सहायता में जुटे हैं। जनजागरूकता, भोजन वितरण जैसे कार्य सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखते हुए प्रमुखता से किए जा रहे हैं।

सेवा भारती राजस्थान के महिला मंडल क्षेत्र प्रमुख अनिल शुक्ला ने बताया कि जयपुर में 18स्थानों पर, चित्तौड़, सवाईमाधोपुर, पाली, धौलपुर, भिवाड़ी, अजमेर, झालावाड़, डीडवाना तथा बहरोड़ आदि स्थानों पर महिला कार्यकर्ता लॉकडाउन के दौरान अपने स्तर पर स्थानीय जरूरतमंदों को भोजन, खाद्य सामग्री आदि वितरित कर राहत पहुंचाने में जुटी हैं।

सेवा बस्तियों में वंचितों को पर्याप्त राशन सामग्री उपलब्ध कराना तो कहीं मास्क तैयार कर असमर्थ लोगों के बीच वितरण। राह चलते पथिकों को भोजन का आग्रह तो कहीं प्रशासन के साथ सहयोगी बनकर अपेक्षित सेवा कार्य को पूर्णता प्रदान करना। घर परिवार में रहकर यज्ञ हवन के जरिए पर्यावरण शुद्धि जैसे सकारात्मक प्रयास जारी हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम