Tonk News। नगर परिषद टोंक द्वारा वार्ड नंबर 18 की पार्षद ममता गुर्जर के आग्रह पर कोरोना वायरस से बचाव हेतु फागिंग करवाई गई। वार्ड नंबर 18 में आने वाली शास्त्री नगर की समस्त गलियों, ज्योतिबा कॉलोनी, जेल रोड कंपू की समस्त गलियों में फागिंग करवाई गई। इस दौरान पूर्व मनोनीत पार्षद रामअवतार धाभाई, विवेक खंडेलवाल, जोनू शर्मा, राघव गौतम, बबलू टेंकर, मुरारी विजय, राजू विजय, जय चौहान, गोपाल सैनी, मोनू शर्मा,आदि की सराहनीय सेवा रही।
पार्षद ममता गुर्जर ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से कफ्र्यू में वार्ड के निवासियों के लिए नियमित रूप से फल एवं सब्जी का वितरण हो रहा है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए नालो एवम नालियों की नियमित सफाई का कार्य हो रहा है। पार्षद ममता गुर्जर ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए सभी निर्देशों का पालन करते हुए सभी वार्डवासियों से घरों में रहने की अपील भी की है।