जयपुर। जिले के कोटपुतली थाना इलाके में सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार डम्पर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। घायल युवक का अस्पताल में उपचार जारी है।
पुलिस के अनुसार नारेडा गांव में रात करीब एक बजे डम्पर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सुंदरपुरा निवासी मुकेश व उसका साथी घायल हो गए। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर तीस वर्षीय मुकेश ने दम तोड़ दिया।