जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने आज एसएमएस मेडिकल कॉलेज परिसर में नवनिर्मित एकेडमिक भवन एवं मल्टीडिसीप्लेनरी रिसर्च लैब व वीआरएन लैब का उद्घाटन किया। एसएमएस मेडिकल कॉलेज देश के उन चुनिंदा मेडिकल कॉलेज में शामिल हो गया है यहां मल्टीडिसीप्लेनरी रिसर्च लैब व वीआरएन लैब शुरू हो गई हैं। इन लैब के शुरू होने के बाद यहां वे रिसर्च और जांच भी हो सकेंगी जिनके लिए मरीजों के सैंपल पुणे या अन्य राज्यों में भेजे जाते थे।
एसएमएस देश का सर्वश्रेष्ठ राजकीय मेडिकल कालेज
नवनिर्मित भवन का बिल्डअप एरिया 13 हजार 975 वर्ग किमी है व इसकी लागत 59.44 करोड़ है। भवन तीन मंजिल का है व इसमें एक ऑडिटोरियम, 6 लेक्चर थिएटर, एक केंटीन, 18 कमरे बनाए गए हैं। इन सुविधाओं से एसएमएस देश का सर्वश्रेष्ठ राजकीय मेडिकल कालेज बन गया है।
उन्होंने बताया कि राजस्थान देश का पहला राज्य है जहां एक साथ नए 5 मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किए गए हैं। इससे यहां एमबीबीएस की 500 सीट बढ़ी हैं। चिकित्सा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में चिकित्सा की दृष्टि से अनेक महत्वपूर्ण निर्माण करवाए गए हैं।