टोंक। बरोनी थानांतर्गत रोडवेज बस की चपेट में आने से दो जाने गंभीर रूप से घायल हो गए। मोके पर पहुची पुलिस ने घायलों को निवाई हॉस्पिटल पहुचाया।
बरौनी थाना से कुछ ही दूरी ये हादसा हुआ है।
बरोनी थाना प्रभारी हिरा लाल ने बताया कि सोहेला बैंक कर्मचारी कुसुम लता जैन व कजोड़ जागिड मोटरसाइकिल से बैक आ रहे थे । अचानक रोडवेज बस की चपेट में आने से दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें निव़ाई अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां कुसुम लता की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया।
रोडवेज की टक्कर में दो घायल महिला को किया जयपुर रैफर

Editor - Dainik Reporters
http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment