नई दिल्ली । कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया मे ताडंव मचा दिया है । पूरी दुनिरा मे हर एक घंटे मे 4 हजार से अधिक कोरोना पोजिटिव रोगी बढ रहे है तो हर एक घंटे मे 217, से अधिक लोगो की कोरोना से मौते हो रही है । य। स्थिति भयावह होती जा रही है।
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की चेतावनी के अगले दिन ही अमेरिका, ब्राजील , भारत और कुछ लैटिन-अमेरिकी देशों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी देखी गयी है ।पिछले 24 घंटे मे दुनिया भर में संक्रमण (Covid-19) के 1,06, 400 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 5784,600 से भी ज्यादा हो गए हैं।
बीते 24 घंटे में दुनिया भर में 5200 से ज्यादा लोगों ने संक्रमण के चलते जान गंवा दी और कुल मौतें बढ़कर अब 3,57,000 से भी ज्यादा हो गयी हैं। मिडिल ईस्ट के देशों जैसे सऊदी अरब , क़तर और यूएई में भी संक्रमण के मामलों में तेजी देखी गयी है।।
#WHO ने कोरोना के लिए बनाया नया फाउंडेशन
विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने एक फाउंडेशन बनाया है जो फंडिंग के नए स्रोतों को खोजेगा ।इसमें आम लोगों से भी आर्थिक मदद ली जा सकती है ।WHO फाउंडेशन जेनेवा में स्थित होगा लेकिन यह मुख्य संगठन से स्वतंत्र होगा । शुरुआत में किसी भी आर्थिक मदद को महामारी में लगाया जाएगा लेकिन बाद में दूसरी हेल्थ इमर्जेंसी की ओर भी ध्यान दिया जाएगा।
WHO प्रमुख डॉ टेड्रोस ने कहा कि भविष्य की सफलता के लिए दानकर्ताओं का दायरा को बढ़ाना ज़रूरी है. WHO को फंड सदस्य देशों से मिलता है. यह फीस के तौर पर होता है और इसका आधार अमीरी और आबादी पर निर्भर करता है.