उनियारा एसडीएम का पदभार संभाला रजनी मीणा ने

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

Uniara News /संदीप गुप्ता। उनियारा में एसडीएम के पद पर रजनी मीणा ( rajni Meena ) ने पदभार संभाल लिया है, उनियारा के तत्कालीन एसडीएम प्रकाश चंद्र का स्थानांतरण उदयपुर हो जाने के बाद तहसीलदार हनुमान प्रसाद मीणा को चार्ज दिया गया था। लेकिन उनके पिताजी का स्वास्थ्य सही नहीं होने के कारण वह वर्तमान स्थिति में अवकाश पर है ।

इसलिए जिला कलेक्टर टोंक के आदेशानुसार अनुसार एसडीओ के पद पर प्रशिक्षण अधिकारी रजनी मीणा को वैकल्पिक व्यवस्थाओं के लिए उनियारा उपखंड अधिकारी के लिए लगाया गया है क्योंकि कॉविड 19 सहित उपखंड की प्रशासनिक गतिविधियां प्रभावित हो रही थी इसलिए जिला कलेक्टर के आदेश के अनुसार प्रशिक्षण अधिकारी रजनी मीणा को उनियारा एसडीएम के पद पर भेजा गया और उन्होंने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/