मंत्री आंजना ने किया मंडी व समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र का निरीक्षण

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Chittorgarh News। राजस्थान सरकार के सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना ने निंबाड़ा कृषि उपज मंडी में निर्माणाधीन कवर्ड नीलामी प्लेटफार्म (डोम) एवं समर्थन मूल्य खरीद केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निंबाहेड़ा कृषि उपज मंडी परिसर में डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से निर्मित किये जा रहे कवर्ड नीलामी प्लेटफार्म (डोम) का शनिवार को सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही उन्होंने मंडी परिसर में निंबाहेड़ा क्रय विक्रय सहकारी समिति द्वारा स्थापित किए गए समर्थन मूल्य खरीद केंद्र का भी निरीक्षण किया एवं अपनी उपज बेचने आए किसानों से बातचीत कर मंडी सचिव और क्रय विक्रय सहकारी समिति के प्रबंधक को किसानों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर सहकारिता मंत्री आंजना ने मंडी परिसर में पोधारोपण कर पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर उपस्थित लोगों को आने वाले बरसात के मौसम में एक एक पोधा लगाकर उसकी देखभाल करने का संकल्प लेने का संदेश दिया।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल झंवर,नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा, उपखंड अधिकारी पंकज शर्मा, सीधी खरीद क्रेता व्यापार संघ अध्यक्ष बाबूलाल आंजना, किराना एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार मारू, विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंतसिंह आंजना, युवा व्यापार संघ महामंत्री नितेश आंजना, मंडी सचिव कुंदन सिंह देवल,क्रय विक्रय सहकारी समिति प्रबंधक हरिसिंह शर्मा,डलां सरपंच बाबूलाल धाकड़, बरडा सरपंच प्रतिनिधि अंबालाल जटिया, मोतीलाल अहीर, महावीर विरानी,मनीष जैन, सहायक कृषि अधिकारी शांतिलाल खटीक सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम