जितेंद्र गोठवाल ने बेजुबान जानवरों के लिए खंडार में 50 स खेले रखवाई

liyaquat Ali
2 Min Read

Sawai Madhopur News। पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल ने कोरोना वैश्विक महामारी एवं भीषण गर्मी को देखते हुए बेजुबान जानवरों को पानी की उचित व्यवस्था हो, बेजुबान जानवरों का सहारा बने इस भावना के साथ विधानसभा क्षेत्र खंडार के प्रत्येक मंडल में 10 – 10 पानी की खेड़े रखवाई। ताकि बेजुबान पशु पक्षी पानी पी सके व भीषण गर्मी में उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो
पूर्व संसदीय सचिव ने जिला पदाधिकारियों के साथ बजाज शोरूम, मंडी रोड सवाई माधोपुर में खेल रखकर उसे भरकर इस पुण्य कार्य का शुभारंभ किया ।

पूर्व संसदीय सचिव ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए लगभग 50 खेले जो सीमेंट से बनी है वो रखवाने का संकल्प लिया ।ताकि बेजुबान जानवरों को गर्मी के इस मौसम में पानी पी सके । उन्होंने बताया कि 10 खेल चोथ का बरवाड़ा मंडल में दस खेल़ कुस्तला मंडल में 10 खेल छान मंडल में व दस खेल़ खंडार मंडल में रखने हेतु भेज दी गई है I इसी प्रकार 10 खेल सवाई माधोपुर में विभिन्न जगह रखवाई ।

मंडल में खेलो को रखने की जिम्मेदारी मंडल अध्यक्ष को दी हे ताकि वे खेलो को ऐसे स्थान पर रखवाये जंहा पानी आसानी से रोज भरी जा सके ताकि बेजुबान जानवर पानी पी सके । इस दौरान सैनी समाज के जिला अध्यक्ष सचिन सैनी ,सभापति गीता सैनी ,भाजयुमो सत्यनारायण धाकड़ ,महामंत्री मुकेश शर्मा , रामसहाय व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770