टोंक, (फिरोज़ उस्मानी)। शार्गिद पैशा में चल रहा विवेकानन्द स्कूल इन दिनों परैशानी का सबब बना हुआ है, स्कूल के बाहर लगने वाले वाहनों से गली में 24 घंटे जाम की स्थिति बनी रहती है। राहगीरों का गुजरना मुश्किल हो गया है। खास तौर पर महिलाओं को खासी परैशानी का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर वार्डवासियों में काफी रोष व्याप्त है।
मौहल्ला शार्गिद पैशा में चलने वाला विवेकानन्द स्कूल नियम कायदों को ताक में रखकर एक छोटी सी गली में चलाया जा रहा है। ये गली इतनी सकरी है, कि लोग पैदल भी बामुश्किल इस गली से गुजर पाते है। रही सही कसर स्कूल के वाहन पूरी कर देते है। स्कूल के वाहन इस छोटी सी गली में बेतरतीब खड़े कर दिए जाते है। इससे लोगों का वहंा से गुजरना दूभर हो गया है। आड़े तिरछे खड़े वाहनों के कारण छोटी मोटी दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। कई बार झगड़े भी हो चुके है। कई बार शिकायत करने के बावजूद भी स्कूल प्रशासन इस और कोई ध्यान नही दे रहा है। इसके कारण मौहल्लावासियों में खासा रोष व्याप्त है।