Sawai Madhopur News । नेशनल कांग्रेस वर्कस कमेटी चौथका बरवाडा के नव निर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष नितिन पाराशर का ग्राम शिवाड में पहुंचने पर शिवाड इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत सम्मान किया।
इस अवसर पर नव निर्वाचित ब्लाूक अध्यक्ष नितिन पाराशर ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र की सरकार जुमलेबाजी मे लगी हैं। ना इनके पास कोई विजन है। हमें कांग्रेस की रीति नीति को आमजन तक पहुचंाना हैं तथा कोविड -19 के दौरान राज्य की गहलोत सरकार ने जो काम किये हैं। वो वाकई काबिले तारीफ हैं। जिसकी समूचे देश में प्रशंसा की जा रही है।
इस अवसर पर शिवाड इकाई के अध्यक्ष अरशद देशवाली, एनएसयूआई के जिला सचिव ,अनिल शर्मा, परमानंद बैरवा, गंगाशंकर कुशवाह, ,महेन्द्र जांगिड, ,पंकज पाराशर, अल्पसंख्यक शिवाड कांग्रेस के जावेद मंसूरी, उपाध्यक्ष आशु अब्बासी, मनीष महावर, संजय महावर ,सोनू चावला, चौथ का बरवाडा ब्लाूक उपाध्यक्ष अजयपाल सिंह ,ईसरदा आदि के कार्यकर्ता भी मौजूद थे ।