
माली (सैनी) समाज जिलाध्यक्ष कमलेश सिंगोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास महादेवाली में 5 मई शनिवार को होने वाली आम चौरासी की महापंचायत में समाज में फैली हुई कुरूरीतियों पर विस्तृत चर्चा (मृत्युभोज, बाल विवाह, दहेज प्रथा, विधवा विवाह, अशिक्षा इत्यादि) की जाएगी। वर्ष 2018 में होने वाले विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव में चुनाव लड़ाने पर निर्णय करना, सामाजिक एकता एवं समाज उत्थान व समाज की चल-अचल सम्पत्ति की रक्षा करना एवं विकास में सामाजिक भागीदारी तय करना, सामाजिक संस्थान, छात्रवास, धर्मशाला, मंदिर इत्यादि के विकास के लियें कार्य योजना बनाकर क्रियान्विति करना, समाज में तहसील एवं जिला मुख्यालय पर विभिन्न मदो से प्राप्त हुये अंशदान को एकत्रित कर उसका समाजहित में उचित उपयोग करना समेंत अन्य मुद्दो पर आम चौरासी के पंचो द्वारा विचार विमर्श कर समाजहित फैसला लिया जायेगा।