Bundi News । एक कहावत है जाखों राखे साइंया मार सके ना कोई मतलब अगर भगवान के यहां से अभी अपनी जिन्दगी की सांसें बाकी है तो आत्महत्या की कोशिश करने पर भी इंसान बच जाता है ।
ऐसी ही घटना हुई बूंदी जिले के लाखेरी कस्बेे के रेलवे स्टेशन पर आज एक व्यक्ति गृहक्लेश के चलते रेलवे पटरियों के बीच लेट गया। पूरी ट्रेन गुजर जाने के बाद भी बच गया। घटना जान कर लोग आश्चर्य चकित है
आरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक दशरथ सिंह के अनुसार रेलवे स्टेशन पर सैलून की दुकान लगाने वाला शरीफ मोहम्मद गृहक्लेश के चलते सुबह 6.30 बजे रेलवे पटरियों के बीच लेट गया।
उसी समय उस पर से पूरी ट्रेन गुजर गई। इंजन के केटल गार्ड से उसके सिर में मामूली चोटें आई। उसे राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रैफर कर दिया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। कोटा में भी जिसने यह हादसे को सुना दंग रह गया ।