राज्य सरकार गरीबों के हितों के लिए संकल्पबद्ध है तो बिजली का बिल माफ करे-जितेन्द्र गोठवाल

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Sawai Madhopur News । पूर्व संसदीय मंत्री जितेन्द्र गोठवाल ने कहा हैं कि एक और राज्य सरकार गरीबों के कल्याण के संकल्पबद्ध बताती हैं तथा दूसरी और गरीबों को लॉक डाउन के समय के विद्युत बिल जमा करवाने पर बनाते दबाब के चलते गरीब, किसान एवं मजदूर वर्ग विद्युत बिल के चुकारे के लिए घरांें में पडा अन्न एवं आडे वक्त में साथ सहयोग देने वाले अपने जैवरों को बेचने पर विवश है।

भाजपा सरकार में पूर्व संसदीय मंत्री रहे जितेन्द्र गोठवाल ने बयान जारी कर बताया कि राज्य में लॉक डाउन के चलते सारे कामकाज चौपट हो गये ,सारे धंधे बंद पडे हैं। लोग काम धंधे को लेकर पलायन करने लगे है। ऐसे में आमजन जिनमें गरीब, मजदूर, किसान वर्ग आर्थिंक तंगहाली से परेशान हैै, जहां ऐसे लोग जैसे तैसे कर दो जूण रोटी का बंदोबस्त कर पा रहे है।
ऐसी स्थिति में राज्य की आमजन की हितेैषी बनने वाली सरकार इन वर्गो के हितों की जरा भी चिंता करती तो लॉक डाउन के समय का बिजली का बिल माफ करती। उन्होने कहा कि विद्युत विभाग के कारिंदे रोज रोज विद्युत बिल का अविलम्ब चुकारे के लिए दबाब बना रही हैं तथा विद्युत कनेक्शन काटने के लिए अब अधिकारी कर्मचारी धमकाने लगे है।

उन्होने कहा कि विद्युत महकमें के अधिकारी विद्युत बिलों के भुगतान के लिए अब इतना दबाब बनाना प्रारंभ कर दिया कि आमजन अब प्रताडित होने लगें हैं तथा अब अपनी आबरू बचाने के लिए घरों में रखा अनाज और घरों में आडे वक्त काम देने वाले परिवार जनों के गहने बिजली के बिल चुकाने के लिए गिरवी रखने को मजबूर हो रहे है।

पूर्व मंत्री रहे गोठवाल ने राज्य के मुख्यमंत्री से आग्रह किया हैं कि राज्य में लॉक डाउन के समय का विद्युत बिल माफ कर आमजन को राहत दे ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम