जेल से चल रही थी अपराध की दुनिया, बैरिक टॉयलेट और कैदी वार्डों के अंदर जमीन में दबे मिले मोबाइल व सिम कार्ड

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
प्रतीकत्मक

Ajmer News । हिन्दी फिल्मों मे सेन्ट्रल जेल मे बंद कैदी अपराध की दुनिया को मोबाइल फोन के जरिए ही अंजाम देते है ऐसा दिखाया जाता है ठीक उसी तरह वास्तविकता मे अजमेर की सैन्ट्रल जेल मे भी ऐसा ही कुछ चल रहा था ।

इसकी भनक और सूचना मिलने पर एस टी के निर्देश पर जेल प्रशासन और आरएसी के जवानो ने देर रात सघन तलाशी कर टाॅयलेट मे जमीन के, बैरको मे जमीन खोद कर छिपा ओर रखे बडी संख्या मे मोबाइल फोन व सिमे बरामद की है ।

अजमेर सेंट्रल जेल के डिप्टी ऑफ पुलिस नरेंद्र कुमार सोनी के अनुसार अजमेर सेंट्रल जेल में देर रात जेल प्रशासन और आरएसी की टीम ने अचानक तलाशी अभियान शुरू किया था उक्त तलाशी अभियान, लगातार मिल रही सूचनाओं के आधार पर शुरू किया गया था।

सूचना यह मिल रही थी कि जेल में बंद कैदी मोबाइल फोन के जरिए बाहर अपराध संचालित कर रहे हैं। उक्त सूचनाओं के आधार पर जेल में तलाशी अभियान शुरू किया गया था तलाशी अभियान के दौरान जेल की बेरीको तथा वार्ड और शौचालयों को टारगेट किया गया जिनमें विभिन्न स्थानों पर छुपाए गए 12 मोबाइल फोन और सिम कार्ड जमीन मे दबे मिले जिन्हें बरामद कर लिया है।

सोनी के अनुसार जब टॉयलेट की जमीन की खुदाई की गई तो जमीन के नीचे मोबाइल फोन दबा कर रखे हुए थे जो बरामद हुए हैं।

इनके अलावा जेल की बेरिकों, व वार्डों में जगह-जगह छिपाकर रखे गए मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद हुए हैं इन्हें फिलहाल लावारिस ही माना जा रहा है। इस संबंध में सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत दी गई है तथा जिला पुलिस को भी इस अभियान में शामिल करके तलाशी अभियान पुनः चलाया जा रहा है।

जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के अनुसार फिलहाल कार्यवाही जारी है। मोबाइल जेल में कैसे पहुंचे और किसने पहुंचाए तथा कौन-कौन कैदी इन मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे थे इस बात की जांच कराई जाएगी जिसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा फिलहाल तलाशी अभियान जारी है और मोबाइल तथा सिम कार्ड मिलने की भी प्रबल संभावनाएं बनी हुई है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम