Jaisalmer news । जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ के चोखी ढाणी के पास उपखंड अधिकारी की सरकारी गाड़ी के सामने से आ रहा ट्रक से जोरदार टक्कर हो जाने से एसडीएम अंशुल कुमार सिंह का निधन हो गया।
साथ ही पत्नी व ड्राईवर गम्भीर रूप से घायल हो गए, घायलों को जोधपुर अस्पताल ले जाया गया,जहां पर उपचार चल रहा हैं।15 जुलाई को फतेहगढ़ का एसडीएम का चार्ज सम्भाल ही था। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी पहुंच गए।