जलदाय विभाग की लापरवाही…
टोंक। (रवि सैनी) टोंक जिले के बीसलपुर से कई जिलों की प्यास बुझ रही है । लेकिन टोंक को ही एक एक बूंद के लिए तरसना पड़ा रहा है । गर्मियों के दिन मैं आखिर कब खत्म होगी पानी की किल्लत. टोंक मैं जलदायविभाग दो दिन मैं सिर्फ 30 मिनट नल आता है वो भी नाम के लिए ही नल देते है ।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है। वार्ड नं 8 मेहन्दी बाग कारीगरों की गली में दो दिन से नही आ रहा पानी..
पानी पीने के लिए तरस रहे लोग बस एक ही बात मुह पर आ रही है। आखिर कब आएगा पानी लेकिन जलदाय विभाग खानापूर्ति के नाम पर लोगो को बना रहा गुमराह…
गर्मियों के दिन मैं आखिर कब खत्म होगी पानी की किल्लत

Editor - Dainik Reporters
http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment