Sawai madhopur news। पूर्व संसदीय सचिव एवं नव नियुक्त प्रदेश भाजपा मंत्री जितेंद्र गोठवाल का सोमवार को प्रदेश मंत्री बनने के बाद पहली बार सवाई माधोपुर आगमन पर बॉर्डर से लगाकर सवाई माधोपुर पहुचने पर गाँव गाँव एवं ढाणी ढाणी से भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोक कर फूलमालाओ से लाद दिया एवं जगह जगह राजस्थानी परंपरा अनुसार भव्य स्वागत कर सम्मान किया।

इस अवसर गोठवाल ने कार्यकर्ताओं का आव्हान किया कि वे पार्टी की रीति नीति का गाँव गाँव जाकर प्रचार करे तथा राज्य के कुराज को जड़मूल से उखाड़ फेके। उन्होंने कहा कि यह सरकार अब खिचड़ी सरकार हो चुकी है। इनके ही विधायक अब कभी इस को गिरा सकते है। इसलिये हमे अभी से एकजुट होकर तैयारियां करना है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी का मेरुदंड हैं । उन्होंने कार्यकर्ताओ को विश्वास दिलाया कि वे कार्यकर्ताओ की कसौटी पर खरा उतरेंगे तथा उनके विश्वास को कभी आंच नही आने देंगे।

इस दौरान चक चेनपुरा,कचिपल्या ,लालसोट , कबीरपुरा, जस्टाना , भाडोती मलारना डूंगर , करमोदा ,सूरवाल , मैनपुरा , मीणा कॉलोनी ,बजरिया ,हम्मीर सर्किल, निज निवास सवाई माधोपुर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।
इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र भाया, सुरेश जैन जिला महामंत्री, लोकेंदर आचार्य चेयरमैन ,गीता सैनी ,भाजयुमो सत्यनारायण धाकड़ ,सैनी समाज प्रदेश अध्यक्ष सचिन सैनी, मुकुंद गुर्जर, बाबूलाल मीणा ,बाबूलाल सैनी, अजीत बना ,विजेंद्र जाट ,दिनेश सिंहल, मुरारी लाल वैष्णव ,अनिल कुमार गौतम, अशोक, राज मीणा ,आकाश शर्मा, श्रीचरण महावर ,मनोज बेरवा, सुनीता वर्मा ,पूर्व चेयरमैन विमला शर्मा सुरेश गुर्जर, भंवर बना, रामजी लाल बेरवा ,मुकेश शर्मा, हनुमान दीक्षित, हरिशंकर सैनी, सुशील दीक्षित ,आदि कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया