जयपुर।(राजेन्द्र जती) राजस्थान में आवारा पशुओं की भरमार अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बनते जा रही है। आए दिन आवारा पशु आपस में लड़ते झगड़ते हुए किसी न किसी को चोटिल कर देते है। ऐसा ही एक मामला भरतपुर में आया है जहां सूरजपोल गेट के समीप एक बालक अपने घर की सीढयि़ों के बाहर बैठा हुआ था उसी दौरान 8-10 सांड लड़ते लड़ते आए और बालक को सीमाओं से मार कर नीचे गिरा लिया और उस पर चढ़ गए जिससे उसकी मौत हो गई। कुणाल पुत्र जुगलकिशोर 5 वर्षीय सूरजपोल गेट के समीप घर के बाहर मंगलवार शाम 7-45 बजे सीढयि़ों पर बैठा हुआ था उसी दौरान 8-10 सांड लड़ते लड़ते आए और बालक को सींगों से मार नीचे गिरा लिया और उस पर चढ़ गए जिससे जिससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद बालक को आर बी एम चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उसकी सुबह मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सूरजपोल गेट के समीप सडक़ पर जाम लगा दिया मथुरा गेट थाना प्रभारी राजेश पाठक मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने लोगों को समझाया और बच्चे को पोस्टमार्टम के लिए आरबीएम चिकित्सालय ले गए। जहां उस मासूम बालक का पोस्टमार्टम जारी है। पुलिस के अनुसार मृतक कुणाल दो भाई पांच बहने हैं बालक की मौत के बाद महिलाओं का रो रो कर बुरा हाल हुआ है। वैसे तो पुलिस ने तुरंत ही जाम खुलवा दिया।
भरतपुर में लड़ते-लड़ते मासूम के ऊपर चढ़े 8 सांड ,मासूम मौत

Editor - Dainik Reporters
http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment