भरतपुर। (राजेन्द्र जती) रेतीली आँधी से दहशत में लोग,सुरक्षित जगह की ली शरण,लोगों में किसी अनहोनी को लेकर मचा हडकंप,सभी फोन द्वारा सगे संबंधियों को आँधी से सतर्कता बरतने के प्रति कर रहे आगाह,रुक रुक तेज हवा के झोंकों से सहमे लोग। शाम को अचानक आई तेज आंधी से मची लोग सहमे। अभी भी उड़ रही है धूल।