हमें राज्य से कुराज को उखाड़ फैकने के लिए कृत संकल्प होना हैं – जितेन्द्र गोठवाल

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Sawai Madhopur News । प्रदेश भाजपा मंत्री एवं पूर्व संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल के खण्डार विधानसभा क्षेत्र के सघन दौरे के दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा किं भाजपा आमजनों के हितो के लिए पूरी तरह से कृत संकल्पित हैं। उन्होने कहा कि राज्य की सत्तारूड सरकार न्याय देने की बात करती हैं ,कहां दे रही हैं। राज्य मे हर महकमें में अन्याय ही अन्याय का बोलबाला है। अपराध बेलगाम हो गया हैं।


इस अवसर पर गोठवाल ने लोगांें को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें राज्य के कुराज को उखाड फैंंकने के लिए संकल्प लेना होगा । उन्होने कहा कि बिजली के बिलों ने गरीब आदमी की जेबों पर डाका डाला जा रहा हैं। गोठवाल ने कहा कि अभी आज ही पढ़ने को मिला हैं कि एक सामान्य उपभोक्ता को करोडों का बिल भेज दिया।


भाजपा प्रदेश मंत्री गोठवाल ने कहा कि इस कुराज से लोग अब पिण्ड छुडाने को आतुर हेैं। ऐसे में हमें अभी से एकजुट होकर इस सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने के लिए तैयार रहना है। उन्होने कहा कि सरकार एक और द्विव्यांगों को पेंशन के बडे बडे वायदे करती हैं वही दूसरी और कई जगह नये सिस्टम लागू कर देने से माह जनवरी एवं फरवरी 2020 दो माह की पेंशन को डकारने पर आमदा हैं। भाजपा इनके मंनसूबे कभी पूरे नही होने देगी ।


इस दौरान प्रदेश भाजपा मंत्री बनने के पहली बार खण्डार विधानसभा क्षेत्र के कुस्तला,पांचोलास, जुवाड, पीपलवाडा, खीजूरी, मुई,रवाजना,डेकवा, ईटावा बालाजी, जोला, आदलवाडा, बनखण्डी बालाजी सहित एक दर्जन गांवों में गाजे बाजे के साथ फूल माला पहना कर एवं जगह जगह साफंें बंधवा कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर उन्होने सभी भाजपा के कार्यकर्ताआंें को भाजपा की रीति नीति का गांव गांव एवं ढ़ाणी ढ़ाणी में प्रचार का आव्हान किया । इस अवसर पर उन्होने हरित राजस्थान के तहत वृक्ष लगाकर हरियाली का संदेश भी दिया वही देवधाम जाकर साधु संतो का आर्शिवाद भी लिया।
इस अवसर पर देहात मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह, मुकुंद गुर्जर, रामप्रसाद जांगिड, ओम जैन, कमलेश गोठवाल, सुरेन्द्र गहलोत,हरिश्चन्द्र, मजनराज गुर्जर, रामकेश मीणा, भैरूलाल, मीठालाल मीणा हनुमान डेकवा, हरिराम सरपंच आदि कार्यकर्ता साथ थे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम