Sawai madhopur news। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70 वे जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत गुरूवार को प्रदेश भाजपा मंत्री एवं पूर्व संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल के निवाई पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर एवं साफा बंधवा कर भव्य स्वागत किया।
यह जानकारी देते भाजपा के महामंत्री हेमराज स्वर्णकार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70 वे जन्म दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत गौ माताओं को हरा चारा खिलाया गया । वही गुन्सी एवं निवाई बैरवा धर्मशाला में गोठवाल का सम्मान किया गया ।

गोठवाल ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा आमजनों के हितों के लिए कृत संकल्प हैं। उन्होने कहा कि देश सुरक्षित हाथों में हैं। उन्होने कहा कि कोरोना से हम को बचाना है, घर रहे सुरक्षित रहे । आवश्यक काम हो तब ही बाजार निकले।गोठवाल ने लोगों का आव्हान किया कि हमें स्वस्थ्य एवं सुखी रहना है तो प्लास्टिक की थेैलियों का बहिष्कार करना होगा ।
इससे पूर्व गोठवाल सवाई माधोपुर के खण्डार विधानसभा क्षेत्र के कुस्तला में श्री राधा गोविन्द गौशाला में गायो को हरा चारा खिलाया । ंरवांजना चौड में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में वृक्षारोपण किया तथा भर्ती रोगियों को फल वितरित किये, रवांजना में कई कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए। जिनमें हंसराज मीना, रामेश्वर मीणा, शंभू योगी, गोपाल सिंह हाडा, मेघराज सिंह, मानसिंह आदि शामिल है। इसी प्रकार खिजूरी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वृक्षारोपण किया।
इस दौरान सभी जगह गोठवाल का सम्मान भी किया गया। फलोदी में जरूरतमंद लोगों को चरण पादुकाऐं वितरित की । इस दौरान मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह ,ओमजैन, चन्द्रभान,उत्तम, राजेन्द्र बना, दीपक आदि मौजूद थे। सैनी समाज के जिलाध्यक्ष सचिन सैनी, मंडल अध्यक्ष मुंकद गुर्जर , महामंत्री कैलाश सैनी, मनराज गुर्जर, राधेश्याम बैरवा , पूर्व सरपंच योगेन्द्र आदि मौजू थे ।