कोरोना संक्रमण के रोगियों के उपचार में सरकार पूरी तरह से विफल- जितेन्द्र गोठवाल

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Sawai Madhopur News। राज्य के पूर्व संसदीय सचिव एवं प्रदेश भाजपा मंत्री जितेन्द्र गोठवाल ने सवाईमाधोपुर राजकीय चिकित्सालय पर आरोप लगाया है कि यहां तैनात चिकित्सक कोरोना संक्रमण के रोगियों के उपचार में पूरी तरह से विफल हुआ है।


गोठवाल ने बताया कि कोरोना संकट के दौरान सामान्य चिकित्सालय सवाईमाधोपुर की सम्पूर्ण चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई है। कोरोना रोगियों के उपचार में कोताही बरती जा रही हैं जिससे रोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। रोगियों की सुविधाओं के नाम पर कुछ नही है। ऐसी स्थिति में कोरोना के रोगियों के परिजन नीजि चिकित्सालयों में मंहगा उपचार करवाने के लिए न चाहते भी विवश है।
उन्होने बताया कि चिकित्सालय में कोरोना के रोगियों को रखने के लिए अस्पताल के पास पर्याप्त बेड तक उपलब्ध नही है। जहां रोगियों को रखा जा रहा हैं वहां ना साफ सफाई हैं ना कोई अन्य आवश्यक सुविधाऐं है। इससे रोगी ठीक होने की बजाए और बीमार हो रहे है। भाजपा के प्रदेश मंत्री एवं पूर्व संसदीय सचिव गोठवाल ने बताया कि राज्य सरकार कोरोना रोगियों की उपचार के लिए बडे बडे दावे कर रही हैं लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।

गोठवाल ने बताया कि चिकित्सालय में 3 वार्डो में कुल 64 बैड हैं। जिन पर प्रतिदिन बेडशीट भी ठीक से नही बदली जाती हैं गंदगी का अम्बार हैं। ऐसे में रोगियों का उपचार भगवान भरोसे ही हो रहा है। उन्होने चिकित्सालय प्रशासन को चेताया हैं कि कोरोना वार्डो की व्यवस्था माकूल करे अन्यथा भाजपा लोगों के जीवन से जुडे मामले में चुप नही बैठेगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम