दस-दस हजार के इनामी शराब तस्कर गुजरात, राजस्थान से गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Ajmer News । जिले के माचलपुर थाना पुलिस टीम ने शराब तस्करी के मामले में अंतर्राज्यीय गिरोह के दस-दस हजार रुपये के इनामी बदमाशों को गुजरात और राजस्थान में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी प्रकाश पटेल ने शुक्रवार को बताया कि 2019 में शराब तस्करी के मामले में कृष्णपुरा वाटवा जिला जूनागढ़ गुजरात निवासी रमेश पुत्र मूलभाई गरचर और हबीव (61) पुत्र हासमभाई निवासी पाटनवाव जिला राजकोट गुजरात के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था, तभी से आरोपित फरार चल रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देश पर गठित टीम ने गुजरात में दबिश देकर रमेश और राजस्थान से हबीव को गिरफ्तार किया।

हिन्दुस्थान समाचार

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम