इरफान खान के बेटे बाबिल ने सोशल मीडिया पर शेयर की अनदेखी तस्वीर, लिखा भावुक नोट

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहते हैं और अक्सर अपने पिता से जुड़ी यादें फैंस के साथ साझा भी करते हैं। हाल ही में बाबिल ने इंस्टाग्राम पर एक अनदेखी तस्वीर फैंस के साथ साझा की है,जो उनके बचपन की है। इस तस्वीर में बाबिल अपने पिता इरफान खान की गोद में नजर आ रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए बाबिल ने लिखा, ”मौत उन लोगों के लिए कष्टदायक होती है जो आपके दिल के सबसे प्रिय हों लेकिन आपने मुझे सिखाया कि मौत केवल एक शुरुआत है। इसलिए मैं यहां अपने मन में आपकी जिंदगी का जश्न मना रहा हूं, जो दिव्य तीखे और मीठे जैसी है। मैं द बीटल्स के गाने सुन रहा था लेकिन आपने मुझे द डोर्स का जुनून चढ़ा दिया और हम साथ में गाया करते थे। मैं अभी भी वो गाने गाता हूं और तब आपको महसूस करता हूं।”

सोशल मीडिया पर बाबिल की यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। बाबिल अक्सर इरफान खान को लेकर पोस्ट साझा करते रहते हैं। अभिनेता इरफान खान का निधन 29 अप्रैल को 53 साल की उम्र में हो गया था। 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम