Pali News। जिले के सबसे बड़े पेयजल स्त्रोत जवाई बांध से जिलेभर में सप्लाई होने वाले पानी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। ऐसे में अगले 2 दिनों तक पाली में जवाई बांध से आने वाले पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने के बाद जलदाय विभाग के अधिकारी उसे दुरुस्त करने में जुट चुके हैं लेकिन इसे ठीक होने में मंगलवार शाम तक का समय लगेगा।
जलदाय विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सांडेराव बस स्टेशन के पास रामदेव मंदिर के निकट गुर्जर रही जवाई मुख्य पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। इसकी सूचना रविवार को अधिकारियों को मिली जिसके बाद जवाई बांध से वालों को रोककर इस पाइप लाइन में पानी बंद किया गया। पाइपलाइन काफी गहराई में होने से इसे खाली होने में पूरे 1 दिन का समय लगेगा, इसके चलते जब तक पाइप लाइन खाली नहीं हुई, तब तक अधिकारी उसमें किसी भी प्रकार का कार्य शुरू नहीं करवा पाए हैं।
सोमवार को इस पाइप लाइन को दुरुस्त करने का कार्य शुरू हुआ, जो मंगलवार तक जारी रहेगा। मंगलवार को पाइप लाइन को दुरुस्त होने के बाद एक बार फिर से पाली जिले में जवाई बांध का पानी सप्लाई होगा। अधिकारियों ने बताया है कि इस पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने से आठ शहर सहित सौ गांवों में पानी की सप्लाई प्रभावित होगी।
करीब 3 माह पहले भी जवाई बांध से आ रही इसी पाइपलाइन में खिंदारा गांव के निकट वाल्व खराब हो गया था। इसके चलते 3 दिनों तक पाली जिले में जवाई बांध की पानी की सप्लाई बाधित रही थी। इस पाइप लाइन से पाली, रोहट, फालना, सोजत, जैतारण और मारवाड़ जंक्शन सहित 100 से अधिक गांवों में पानी की सप्लाई होती है। इस पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से ही इन सभी क्षेत्रों में 2 दिनों तक पेयजल का संकट रहने वाला है।