झुंझुनू में जांच किट के अभाव में नहीं हो रही है कोरोना की जांच

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jhunjunu News। राजस्थान के झुंझुनू जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग ने कोरोना के सामने हाथ खड़े कर दिए हैं। जिले में बेकाबू होते कोरोना को नियंत्रित कर पाने में प्रशासन पूरी तरह असफल साबित हो रहा है। रही सही कसर कोरोना के सैंपल की जांच समय पर नहीं होने से पूरी हो रही है।


झुंझुनू जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बीडीके अस्पताल में कोरोना की जांच के लिए जैविक लैबोरेट्री में आरटीपीसीआर मशीन लगी हुई है। कोरोना की जांच के लिए लेबोरेटरी में सबसे महत्वपूर्ण जांच किट होता है। जिनके द्वारा कोरोना मरीजों के सैंपल लेकर जांच की जाती है। मगर बड़े ही दुख की बात है कि झुंझुनू जिले की एकमात्र कोरोना जांच लेबोरेटरी में पिछले 10 दिनों से आरटी पीसीआर मशीन में जांच के लिए किट उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। इस कारण जो जांच 24 घंटे में होनी चाहिए थी उसमें 4 से 5 दिन लग रहे हैं। करीब दस दिन पूर्व यहां से 1000 जांच किट की मांग की गई थी। जांच किट की खरीद के लिए सरकार ने मेडिकल कॉलेजों को जिम्मेदारी दे रखी है। जिनके द्वारा अभी तक जांच किट की आपूर्ति नहीं की गई है। 


आरटी पीसीआर मशीन में कोरोना जांच के सैंपल की जांच दो तरीके से होती है। इनमें एक मैनुअल और दूसरा ऑटोमेटिक तरीका है। मैनुअल जांच में एक-एक सैंपल जांच के लिए लगाया जाता है। जबकि ऑटोमेटिक में पुल में सैंपल लगते हैं। जिससे जांच जल्दी और ज्यादा होती है। एक ऑटोमेटिक जांच किट में एक साथ 50 जांच के सैंपल लगते हैं। 


झुंझुनू स्थित राजकीय बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ शुभकरण कालेर ने बताया कि हमने सात दिन पहले ऑटोमेटिक जांच किट के लिए डिमांड भेज दी थी। लेकिन अभी तक सप्लाई नहीं आई है। जांच किट नहीं होने से जांच में बहुत समय लगता है। दो बार सैंपल जांच के लिए चूरू भिजवा चुके हैं।
हालांकि बीडीके अस्पताल की लेबोरेटरी में एक दूसरी आरटी पीसीआर मशीन भी आ चुकी है। पीएमओ डॉ कालेर ने बताया कि इसे जल्दी ही चालू कर दिया जाएगा। इसके आने के बाद अब जिले में कोरोना मरीजों की जांच की क्षमता दोगुनी गति से हो जाएगी। इसके पहले 250 सैंपल की जांच के लिए आरटी पीसीआर मशीन लगी थी। जिससे हर दिन करीब 800 से 900 सैंपल की जांच हो रही थी है। एक मशीन और आने से रफ्तार दुगनी हो जाएगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम