ट्रक व मारुति वैन की आमने सामने की भिड़ंत में दो की मौत, दो गंभीर घायल

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Jhalawar News। झालावाड़ जिले के बकानी थाना क्षेत्र के रीछवा गांव के समीप दीवड़ी रोड के पास मारुती वेन व ट्रक की आमने सामने भिंडत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि मारुती वेन चालक व वेन मे सवार एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई।


बकानी थाना प्रभारी श्यामा राम बिश्नोई ने बताया कि शनिवार सुबह झालावाड़ की ओर से तेज रफ़्तार से आ रहे ट्रक ने रटलाई से झालावाड़ की ओर जा रही मारुती वेन को टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी भीषण थी की मारुती वेन में सवार चालक हंसराज पुत्र राधेश्याम उम्र 35 वर्ष जाति राव निवासी रटलाई और सपना पुत्री दिनेश पालीवाल उम्र करीब 21वर्ष निवासी रटलाई की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं पवन पुत्र दिनेश पालीवाल उम्र करीब 16 वर्ष व जगदीश पुत्र शिव वैष्णव उम्र करीब 13वर्ष दोनों घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज जारी है। दुर्घटना में मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिए हैं। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे मे लेकर ट्रक चालक के खिलाफ जांच शुरू। 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम