Kota news । शिक्षा नगरी के नाम से मशहूर कोटा शहर में आज दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में एक युवक के घर पर कुछ लोगों ने धावा बोलते हुए युवक को घर से घसीट कर बाहर लाकर चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए इस घटना के बाद आसपास इलाके में दहशत फैल गई।
जानकारी के अनुसार अनंतपुरा के अजय आहूजा नगर निवासी चतर गुर्जर के घर पर आज दोपहर बाद कुछ युवको ने धावा बोलते हुए युवको ने चतर गुर्जर को घसीटकर घर से बाहर निकाल लाये और फिर उस पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर दिया। युवको ने चतर को चाकुओं से बुरी तरह से गोद जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही बदमाश वारदात कर मौके से फरार हो गया. दिनदहाड़े हुई हत्या की इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया ।
घटना खी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया है। हालांकि हत्या के कारणों का अभी तक पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन इसके पीछे आपसी रंजिश बताई जा रही है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है, लेकिन खबर लिखे जाने तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है।