टोंक। राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के आहवान पर बयाना भरतपुर में होने वाले महापंचायत को सफल बनाने के लिए टोंक जिला गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की एक मीटिंग 15 मई को सांड बाबा की धर्मशाला टोंक में आयोजित की जाएगी।
आरक्षण संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष रामलाल संडीला ने बताया कि बैठक में समाज के सभी पंच पटेलों, महासभा के पदाधिकारीगण और समाज के बुद्धिजीवी व्यक्तियों, पंच, सरपंच, सीआर., डीआर, प्रधान आदि को मुख्य रूप से भाग लेने की अपील की गई है जिससे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला द्वारा किये जा रहे आंदोलन को और गति प्रदान हो सके। बैठक में आरक्षण की मांग को लेकर आगे की रणनीति भी तय की जायेगी।