जयपुर। रमजान के मुबारक महीने का चांद दिखाई देने पर 17 मई सेरोजे शुरू होंगे। यदि चांद 16 को नजर आ गया तो रात से ही तरावीहकी विशेष नमाज अदा की जाएगी। इसके लिए दरगाह में बुधवार को हिलाल
कमेटी की बैठक होगी। दरगाह कमेटी सूत्रों के मुताबिक बुधवार कोमगरिब की नमाज के बाद दरगाह में शहर काजी मौलाना तौंसीफ अहमदसिद्दीकी की सदारत में हिलाल कमेटी की बैठक होगी। कमेटी सदस्य रमजान के मुबारक महीने का चांद दिखाई देने या नहीं दिखाई देने का ऐलान करेंगे। यदि बुधवार को चांद नजर आ जाएगा, तो
इशा की नमाज से ही रमजान के मुबारक महीने में अदा की जाने वालीतरावीह की विशेष नमाज की शुरुआत होगी।
दरगाह परिसर स्थित शाहजहांनी मस्जिद, अकबरी मस्जिद और संदल खानामस्जिद के साथ ही शहर की सभी मसाजिद में तरावीह की नमाज अदा की जाएगी। गुरुवार को पहला रोजा होगा। यदि बुधवार को चांद नजर नहीं
आया तो गुरुवार रात से तरावीह की नमाज की शुरूआत होगी औरशुक्रवार को पहला रोजा होगा। तरावीह की नमाज भी पूरे एक महीने अदा की जाएगी और रोजे भी पूरे एक महीने रखे जाएंगे। शहर में बोहरा मुस्लिम 15 मई से रोजों की शुरूआत करेंगे। पूरे एक महीने तक रोजे रखे जाएंगे।