टोंक (एस एन चावला)। यातायात नियमो की अनदेखी करने वालो के लिये शोमवार का दिन भारी गुजरा। जहा एक ही दिन में नियमो का उल्लंघन करने वाले 101 छोटे बड़े वाहनों के चालान कटे गए। पुलिस कप्तान योगेश दाधीच के निर्देसनुसार ट्रैफिक पुलिस के जमना लाल जल दीवान कुलदीप सिंह सिनसिनवार व रामसहाय गुर्जर तीनों ने मिलकर चालानों का सतक लगाकार रिकॉर्ड 101 चालान किए। जिससे वाहन चालक घबरा उठे
यातायात पुलिस का सघन जाँच अभियान. एक दिन में किय 101 चालान

Editor - Dainik Reporters
http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment