विधायक हीरालाल रेगर रहे मौजूद ।
निवाई । (विनोद सांखला) ग्राम पंचायत बड़ागाँव के अटल सेवा केन्द्र में सोमवार को राजस्व विभाग द्वारा लोक अदालत शिविर का आयोजन किया गया । शिवर के मुख्यातिथि विधायक हीरालाल रैगर रहे। शिवर की अध्यक्षता सरपंच रामस्वरूप गुर्जर ने की । इस लोक अदालत के जनसुनवाई में एसडीएम हरिताफ आदित्य , तहसीलदार गजेन्द्र गोयल , विकास अधिकारी हनुमान मीणा ने मिलकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया।
इस अवसर पर हनुमान गुर्जर मेदार ने बताया कि इस लोक अदालत में राजस्व विभाग संबंधी समस्त प्रकार के कार्यो का निपटारा हाथो-हाथ किया गया।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर ग्रामसचिव नरेश शर्मा ,सुनील हरियाणा भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता हनुमान गुर्जर ,गोपीलाल गुर्जर , भाजयूमो महामंत्री विनोद सांखला, रणजीत सिंह राजावत, हेमराज बैरवा सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
अन्य विभागों ने भी सुनी समस्याएं
ग्राम सचिव सुनील हरियाणा ने बताया कि इस लोक अदालत शिविर में राजस्व विभाग के अलावा लोगों की समस्याओं के लिए अन्य विभाग के अधिकारियों ने उपस्थित रहकर समस्याओं का समाधान किया। जिसमें पशु विभाग , चिकित्सा विभाग से ब्लाक सीएमएचओ लालाराम मीना,श्रम विभाग से रेणु परिडवाल, कनिष्ठ अभियंता , आयुर्वद विभाग से प्रवीण त्रिवेदी,क्रषि विभाग से कजोड़ गुर्जर, शिक्षा विभाग ,ऊर्जा विभाग,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, सहित अधिकारियों ने उपस्थित होकर जन-समस्याओं का हाथो-हाथ समाधान किया गया।