जयपुर। रविवार देर एक तेज रफ्तार बाइक ने राह चलते एक राहगीर को कुचला हुआ निकल गया। जिससे वह गम्भीर रुप घायल हो गया। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में भिजवाया,जहां देर रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं इस हादसे के बाद बाइक सवार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज ख्ांगाल रही है।
पुलिस के अनुसार हादसा अजमेर रोड टूटी पुलिया 21 नम्बर बस स्टेण्ड़ पर हुआ था। जहां एक तेज रफ्तार बाइक ने पैदल चल रहे मीणावाला निवासी सोलाराम बैरवा को टक्कर मारता हुआ निकल गया। जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने अस्पताल में भिजवाया, जहां उसकी इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक बजरी खाली करने जा रहा था, और सड़क पार करते समय हादसा हो गया।