जयपुर। शराब के नशे में लोग क्या-क्या करते हैं, बड़ी वारदातें करते हैं, मारपीट करते हैं और परिजनों पर हमला तक कर देते हैं। इस बीच जयपुर से एक नया मामला सामने आया है। जयपुर में रहने वाला एक युवक शराब के नशे में अपनी पत्नी से मारपीट करता था, उसे घर खर्च के लिए रुपए नहीं देता था। पत्नी सब कुछ सहती रही और
जैसे-तैसे गृहस्थी चलाती रही लेकिन उसके बाद पति ने अपने शराबी दोस्तों को घर बुलाना शुरु कर दिया। युवक और उसके शराबी दोस्त अपनी से छेड़छाड़ और जबरदस्ती करने लगे तो मामला बढ़ गया। उसने अपने परिजनों और पति के परिवार वालों को इसकी जानकारी दी कहीं से इंसाफ नहीं मिला तो पत्नी ने पति के खिलाफ मोर्चा खोला दिया और थाने जा पहुंची। शहर के करधनी थाना क्षेत्र में रहने वाली विवाहिता के साथ यह घटना हुई है। वह अपनी गृहस्थी बचाने के लिए कई महीनों से सब कुछ सहती रही लेकिन बात नहीं बनी। जब वह दो दिन पहले थाने पहुंची और थाने जाकर रोने लगी तो एक बार तो पुलिसवालों के भी छक्के छूट गए। बाद में कुछ महिला पुलिसकर्मियों ने उसे संभाला और उसे पानी पिलाया। उसके बाद उसने अपने पति के बारे में सारी घटना बताई। निवारु रोड पर रहने वाली पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी कुछ साल पहले हुई थी। शादी के बार पति शराब पीने लगा। काम धंधा नहीं मिलता तो शराब पीकर आता और घर पर मारपीट करता।
मारपीट की घटना बढऩे लगी उसके बाद भी वह जैसे-तैसे घर चलाती रही। कभी उधार मांगती तो कभी किसी के घर काम करती और पैसा कमाती। लेकिन पति को यह भी नागवार गुजरा। वह और ज्यादा शराब पीने लगा। जो पैसा वह कमाती वह भी छीनने लगा। पीडि़ता ने बताया कि जब पैसा खत्म होने लगा तो वह अपने शराबी दोस्तों को भी घर लाने लगा। वे पति के सामने ही जबदस्ती करते। वह पानी और सोड़ा भी उनके सामने ही
मंगाता। पुलिस ने इस मामले में पीडि़ता की शिकायत पर उसके पति नवरतन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।