भरतपुर (राजेन्द्र जती)।न्याय आपके द्वार राजस्व शिविरों के लिये भरतपुर जिले मैं आयोजित शिविरों में कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी और प्रचार प्रसार के लिये आज संयुक्त निदेशक कार्यालय कृषि विभाग भरतपुर से जिला परिषद सदस्य तेजेन्द्र फ़ौजदार द्वारा बीना सिंह फ़ौजदार जिला प्रमुख भरतपुर के प्रतिनिधि के तौर पर बीज रथ को हरी झंडी दिखा कर जिले के ग्रामीण इलाकों के लिये रथ को रवाना किया गया। विभागीय अधिकारीयों ने बताया कि किसान इस रथ के साथ मौजूद कृषि विभाग के प्रतिनिधि से कम रेट में रसीद प्राप्त कर गुणवत्तापूर्ण बीज क्रय कर सकते हैं।इस अवसर पर जॉइंट डायरेक्टर एग्रीकल्चर देशराज सिंह ,डिप्टी डायरेक्टर राकेश शर्मा ,कृषि अधिकारी राधारमन,रोहित फ़ौजदार आदि भी उपस्थित रहे।।