Jaiselmer news । जैसलमेर में भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस और खेल मंत्रालय के द्वारा 30 अक्टूम्बर से 2 नवम्बर तक 200 किलोमीटर लंबी फिटनेश वॉकथान का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जैसलमेर के रामगढ़ रोड स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल,(जैसलमेर उत्तर) के मुख्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक की अध्यक्षता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल, बीकानेर के द्वारा की गई। राठौड़ फिलहाल उप- महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय, (जैसलमेर उत्तर) का भी अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे है। बैठक में क्षेत्रीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर उत्तर के साथ-साथ क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर दक्षिण व भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। उक्त बैठक में आगामी वॉकथान के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
उल्लेखनीय है कि आगामी 200 किलोमीटर लंबी फिटनेस वॉकथन में खेल मंत्री किरेन रिजिजू के अलावा भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के महानिदेशक एस एस देशवाल के साथ खेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल व सीमा सुरक्षा बल और अन्य बलों के अधिकारी व जवान भाग लेंगे। वॉकथान तनोट माता मंदिर, तनोट के नजदीक स्थित नाथू का कुंआ गांव से शुरू हो कर अंतराष्ट्रीय सीमा के नजदीक से होकर 1458 आरडी, मोहनगढ जैसलमेर के नजदीक समाप्त होगी।