तारक मेहता के गोगी को जान से मारने की धमकी 15 दिन में तीसरी बार घटित घटना

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

मुंबई/ माया नगरी में पिछले कुछ दिनों से छोटे पर्दे के कलाकारों को जान से मारने की धमकियां या उन पर हमले की घटनाएं लगातार हो रही हैं बीती रात को ही सब टीवी पर प्रसारित होने वाले सबसे चर्चित और चाहे थे धारावाहिक उल्टा चश्मा के गोगी को गालियां बकने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई मोदी के साथ यह घटना 15 दिन में तीसरी बार घटित हुई है गोगी ने इस संबंध में पुलिस थाने में एक मामला दर्ज कराते हुए घटना का सीसी फुटेज भी उपलब्ध कराया है ।

सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में गोगी का किरदार निभाने वाले अभिनेता समन शाह पर कुछ गुंडों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना समय शाह के बोरीवली स्थित बिल्डिंग के पास हुई। उनकी मां ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने ऐसा कुछ अनुभव किया हो। यह घटना 27 अक्टूबर को उनके बोरीवली स्थित आवास के बाहर हुई। समय शाह के फैन क्लब ने सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज को शेयर किया है।

बिल्डिंग की सीसीटीवी फुटेज आधार पर पुलिस जांच में जुटी है। वहीं अभिनेता ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सीसीटीवी फुटेज की तस्वीर साझा की है जिसमें एक बदमाश नजर आ रहा है। समय शाह ने लिखा कि दो दिन पहले यह आदमी मेरी बिल्डिंग में आया और बिना किसी कारण के वह मुझे गालियां देने लगा। मुझे नहीं पता वह कौन है। मुझे गालियां देने के पीछे उसकी क्या वजह है? उसने मुझे धमकी दी कि वह मुझे मार देगा। जो लोग भी मुझसे प्यार करते हैं मैं उनके साथ यह जानकारी साझा कर रहा हूं। मुझे लगता है कि अगर मेरे साथ कुछ हो जाता है तो यह मेरे और मेरे परिवार के लिए ठीक रहेगा। धन्यवाद।

उन्होंने कहा है कि रात के लगभग साढ़े आठ बजे वह शूटिंग खत्म कर अपनी बिल्डिंग पर पहुंचे तभी एक शख्स अचानक उनके पास आया और बिना किसी वजह के गालियां देने लगा। उस घटना के बाद से वह बहुत परेशान है। समय शाह की मां ने बताया कि 15 दिन में तीसरी बार उसके साथ ऐसा हुआ है।

अभिनेता ने कहा कि मेरा पूरा परिवार और मैं बहुत तनाव में हैं और इसलिए हमने कानूनी मदद लेने का फैसला किया। हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज में एक नहीं बल्कि 5 से अधिक लोग दिख हैं जो गेट के बाहर इंतजार कर रहे थे। समय शाह ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बोरीवली स्टेशन में शिकायत दी है, जिसमें उस व्यक्ति का चेहरा दिखाया गया है जिसने उस पर हमला किया।

विदित है कि इसी सप्ताह में मंगलवार को धारावाहिक उड़ान की अभिनेत्री मालवी मल्होत्रा पर भी जानलेवा हमला किया गया था

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम