Jhunjunu News। झुंझुनू जिले में अब कोरोना जांच कराने वालों को कई दिनों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बीडीके अस्पताल की आरटी पीसीआर लैब में कोरोना जांच की दूसरी मशीन शुरू होने के साथ ही जिले में अब 1500 से 2000 सैंपलों की प्रतिदिन जांच हो सकेगी। इससे कोरोना जांच के लिए अब जिले में सैंपल लेने की तादाद भी बढ़ाई जा सकेगी। राजकीय बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ शुभकरण कालेर ने लैब की दूसरी मशीन का शुभारंभ कर दिया है।
झुंझुनू में हर दिन होगी 2 हजार कोरोना सैंपल की जांच

उन्होंने बताया कि पहले एक आरटी पीसीआर मशीन से एक बार में 96 सैंपल की जांच होती थी। अब नयीं मशीन आने के बाद यह क्षमता दोगुनी हो गई है। इससे पहले राज्य सरकार ने एक माह पहले नई आरएन एक्सटेंशन मशीन भी भिजवा दी थी। जिससे प्रतिदिन 800 कोरोना सैंपल की जांच होने लगी थी। अब एक मशीन और मिल जाने से दो हजार सैम्पलों की प्रतिदिन जांच हो पाएगी। वही कोरोना जांच की रिपोर्ट भी 24 घंटे से पहले ही मिल सकेगी। कोलेर ने बताया कि इसके साथ ही कई बार मशीन में समस्या होने से सैंपल जांच का काम रुक जाता है। परन्तु अब दूसरी मशीन आने के बाद इस समस्या का भी समाधान हो गया है।
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770